कुंडली के आधार पर शिक्षा,रोजगार और व्यवसाय में मार्गदर्शन

सितारे बहुत कुछ बोलते हैं । हर मोड़ पर वे मार्ग दर्शन के लिये तत्पर रहते हैं । आपके अंदर कौनसी प्रतिभाएं विद्यमान हैं यह आपको ज्ञात नहीं होता । अवसरों की बहुत बड़ी संभावनाएं रहा करतीं हैं पर आप उससे बे खबर होते हैं । समय पर यदि न चेता जाय तो हम इन अवसरों को खो देते हैं । न जाने किन ऊंचाईयों को आप छूने वाले हैं आपको अवगत नहीं होता और आप हाथ मलते रह जाते हैं । जिस कार्य को आप कर रहे हैं आप उससे संतुष्ट नहीं हैं, क्योंकि यहां आपकी प्रतिभाओं को निखारने के सारे अवसर अवरुद्ध हो चुके हैं, मन मे अवसाद है । समय हाथ से छूटता जा रहा है हमारी प्रगति नहीं हो रही है लाचारी मे कोर्य वहन हो रहा है । न हम संतुष्ट हैं न ही कार्य करवाने वाला हम से संतुष्ट है । बहुत बड़ी दुविधा है । इन दुविधाओं से परे जाने के मार्ग को ढूँढने के लिये ज्योतिष आपका बहुत बड़ा सहायक हो सकता है, इस विकल्प मे अनेक समाधान छुपे हुए हैं उन्हें अवश्य टटोलिये ।

आप कार्यरत हैं अथवा आपको कार्य की तलाश है, दोनो ही अवस्थों मे आपके लिये ज्योतिषीय विश्लेषण आवश्यक और आपके हित मे रहता है ।

कार्यरत हैं तो आप सोच रहे होंगे कि कब प्रमोशन होगा? कब प्रगति होगी? उसी कम्पनी में होगी अथवा कम्पनी बदल ना उचित रहेगा, कौन सी कम्पनी अधिक लाभदायी सिद्ध होगी? ऐसे अनेक प्रश्न आपके मन मस्तिष्क को झकझोर रहे होते हैं, आपके मन मे चलने वाली उथल पुथल समस्या पैदा कर रही है आप असमञ्जस्य मे हैं आपके असमञ्जस्य को दूर करने हेतु आपको ज्योतिषीय विश्लेषण के आधार पर इसके हल ढूँढने की आवश्यकता पड़ सकती है । आपके पास एक ऑफर आया हुआ है, अधिक आय और ऊंचे पद का मौका मिल रहा है पर कम्पनी छोटी है नयी है रिस्क लेना उचित रहेगा अथवा नहीं आप असमञ्जस्य में हैं निर्णय में दुविधा हो रही है आपके ग्रह ऐसे समय में आपका मार्गप्रदर्शन करते हैं । आपको योग्य मार्ग दर्शन की आवश्यकता रहती है, योग्य ज्योतिषी ही आपके ग्रहों की संभाव्यता का आंकलन कर आपकी दुविधा का हल आपको बता सकता है ।

आप कार्यरत नहीं हैं कार्य ढूँढ रहे हैं , मिलेगा, कि नहीं मिलेगा, अभी संभव नहीं है बाद मे मिलेगा, पास मिलेगा अथवा दूर मिलेगा, परिवार के साथ रह पाउंगा अथवा दूर जाना होगा, संतोषजनक पद मिलेगा, या काम-चलाउ ही होगा, अनेक विध पहलु विचारणीय होते हैं । माना कि आपके पास दो तीन ऑफर आई हुई हैं कौन सी चुननी कौनसी छोड़नी आप के लिये कठिन हो रहा है निर्णय मे कठिनाई आ रही है। ऐसी सारी समस्याओं का हल हमारे जन्म कुण्डली से, यदि वह नहीं है तो प्रश्न कुण्डली का विश्लेषण कर ज्योतिष का सहारा लिया जा सकता है । ऐसे समय मे यह लाभदायी सिद्ध हो सकता है ।

अपने सितारों को आजमाइये अपनी समस्याओं का हल ढूँढिये, अपना योग्य मार्ग ढूँढिये कौन सा मार्ग आपके लिये अधिक सुविधा जनक है जिस पर चल कर आप आगे से आगे की ओर मार्ग प्रशस्त कर पाएंगे उसे ज्योतिषीय आधार पर भी जानिये ताकि हमे इस बात का ज्ञान हो जाय कि किन प्रतिभाओं को हमें निखारना चाहिये जिससे हमे उन्नति के शिखर की ओर जाने के मार्ग के दर्शन हो पाएं हमारे संकट टल जाएं हमारी उलझने सुलझ जाएं , हम सफलता की ओर कदम बढ़ाएं ।

बहुत मत सोचिये हम आपके साथ हैं , हर मोड़ पर हर राह पर । पण्डित हरिश्चन्द्र शर्मा सितारों के खिलाड़ी हैं । अनुभव सिद्ध ज्योतषी हैं । एक ओर वे विज्ञान के ज्ञाता हैं ग्रहों की स्थिति और उनके प्रभावों पर उनकी अच्छी पकड़ है, अनेक विध अनुसंधान करने का जिन्हे श्रेय प्राप्त है विषय के अद्यतन ज्ञान से अवगत हैं तो दूसरी ओर वे परंपरा से विद्वत ज्योतिषीय कुलोत्पन्न हैं, प्रखरता और तेजस्विता की वे प्रति मूर्ति हैं । प्राचीन विधाओं के अमृत को चुन कर उसमे नवाचार की सुरभि कैसे भरी जा सकती है, इसका स्वाद चख कर ही ज्ञात हो सकता है , जो जो उनके संपर्क मे आया है अभिभूत हुए बिना नहीं रह पाया है । हजारों शिष्यो को इस विधा से अवगत करा कर उन्होने ज्ञान के प्रकाश को प्रखरतर किया है । उन्होने इस कार्य हेतु हमें स्वीकृति दे दी है । उनका मार्गदर्शन हमे प्राप्त होता रहेगा यह हमारा सौभाग्य है । आइये इसका लाभ उठाइये । अपनी प्रतिभाओं को पहचानिये और सही मार्ग चुन कर अपना जीवन सार्थक बनाइये ।

पंडित हरिश चंद्र शर्मा

प्रसिद्ध गणितज्ञ

आयु: 78 वर्ष
अनुभव: 50+ वर्ष
पुस्तक: ग्रह स्पष्ट
इस जानकारी को और लोगो तक शेयर करे

संपर्क करें और सही कैरियर चुनें

इस जानकारी को और लोगो तक शेयर करे
Please enter the Payment Reference ID here that you will receive after processing the Payment through UPI or Paytm

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करे:

+91-9928080530